Vision & Mission
This college was established to provide higher education to poor and helpless boys and girls
श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी , रानीगंज , बलिया
(Shri Sudrishti Baba Post graduate College Sudishtpuri, Rani g anj, Ballia)
MOTO(मोटो)— “ विद्यया विन्दतेऽ मृतम् “
SLOGAN( नारा)-- " उत्तिष्ठत् जाग्रत् प्राप्य वरान्निबोधत् "
VISION(दृष्टि)--- " भारत की आत्मा ग्राम सशक्तिकरण की मूल भावना के साथ , बिना किसी भेदभाव के , उत्कृष्ट शिक्षण , पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रणाली द्वारा गुणवत्तापूर्ण , मूल्यपरक , रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करते हुए ग्रामीण अंचल के युवाओं को क्षेत्रीय , राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के समाधान हेतु सक्षम बनाने वाले उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश के एक अग्रणी संस्थान के रूप में कार्य करना .."
To work as a leading institution of Higher education by making students of rural India capable of solving problems on regional, national and international level through quality, value and employable education regulated by excellence in education, precise syllabus and evaluative process, keeping intact the essence of village empowerment without any discrimination.
MISSION(ध्येय)--
-" उत्कृष्ट रोजगारपरक शिक्षा के द्वारा द्वाबा के क्षेत्रीय ग्राम्य परिवेश से सम्बद्ध होनहार युवा प्रतिभाओं में कला , राजनीति , प्रशासन अथवा सेवा के अन्य क्षेत्रों में समाज एवं देश का नेतृत्व करने की क्षमता विकसित कर उन्हें वैश्विक स्तर पर मानवता की सेवा के योग्य बनाना .."
To prepare brilliant students with calibre, hailing from the villages of Doab by imparting employable higher education to provide their services in humanities, politics, administration etc and prepare leaders of tomorrow to serve for humanity on a global level.
GOAL(लक्ष्य)--- "भाषाएवंसाहित्य,इतिहास,भूगोल,राजनीतिशास्त्र,समाजशास्त्र , अर्थशास्त्र तथा मनोविज्ञान आदि कला व मानविकी विषयों में उच्च शिक्षा प्रदान करके प्रतिवर्ष शताधिक युवा विद्यार्थियों को ज्ञान के विविध अनुशासनों में शोध व सेवा के निमित्त तैयार करना | साथ ही देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप स्वस्थ सामाजिक परिवेश के निर्माण हेतु संवेदनशील , आलोचनात्मक चिंतन तथा वैज्ञानिक दृष्टि संपन्न जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना .."
Preparing hundreds of students for higher education in various arts and social sciences disciplines like History, Political science, Literature, Geography, Sociology, Economics and Psychology in Research and Development annually.
OBJECTIVES(उद्देश्य)---
1. बलिया तथा उसके समीपवर्ती ग्राम्यांचल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्वस्थ एवं प्रतियोगी शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना ..
2. समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को उच्च शिक्षा का समान अवसर उपलब्ध कराना तथा उन्हें बदलती वैश्विक परिस्थितियों में अपनी उत्तरजीविता बनाये रखने की सीख प्रदान करना ..
3. निकट भविष्य में क्षेत्रीय युवाओं की उच्च शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं कौशल विकास कार्यक्रमों को संचालित करना ..
To provide healthy and competitive academic environment to the students of Ballia and its suburbs for higher education
To provide the underprivileged sections, especially women, equal opportunities in higher education together with imparting education to help students grow into a dynamic personality in an ever-changing global world.
To conduct various professional and skill development courses to complete the requirements of higher education for the students in near future.
CORE VALUES( केन्द्रीय मूल्य )—
" देश के मान - सम्मान और गौरव की रक्षा हेतु आत्मोत्सर्ग करने वाले वीर शहीदों व महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करते हुए विद्यार्थियों के चरित्र में देशभक्ति ,आत्मत्याग , सत्य ,अहिंसा , शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा तथा आत्मानुशासन जैसे नैतिक मूल्यों का विकास करना .."
Inculcating and developing values of patriotism, sacrifice, truth, non-violence, self discipline and maintaining of physical and mental health among students, drawing inspiration from the soldiers and legends, to protect the dignity and pride of India.